Thursday 9 April 2020

मंत्री भेंडि़या ने अपने प्रभार वाले जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया

रायपुर ! महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडि़या लॉकडाउन के दौरान लगातार अपने प्रभार के जिला बेमेतरा और कबीरधाम कलेक्टरों से मोबाईल के माध्यम से चर्चा कर कोरोना संक्रमण की स्थिति और जरूरतमंदों के राहत के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं।


कलेक्टरों ने बताया कि जिलों में स्थिति सामान्य है और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। दूसरे जगह से आए लोग घर लौटना चाहते हैं। लॉकडाउन के देखते हुए जिलों में ही उनके रहने और भोजन की व्यवस्था कर दी गई है। भेंडि़या ने कलेक्टरों को महिलाओं एवं बच्चों के पोषण के ध्यान रखने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। दूसरे प्रदेशों से आए लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाए। भेंडि़या ने निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के भोजन का भी समुचित प्रबंध करने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.