Sunday 8 March 2020

छात्रों को कराया गया कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण

बलरामपुर ! राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को विज्ञान विषय के व्यवहारिक ज्ञान तथा अनुप्रयोगों का अनुभव कराने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र जाबर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों तथा केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ सम्पूर्ण परिसर भ्रमण कराया गया।कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख तथा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनीष चौरसिया ने छात्रों को कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत् कराया। इस दौरान विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों ने छात्रों को मधुमक्खी पालन व मधुमक्खी के विभिन्न प्रजातियां, वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही खेती, उत्पादन बढ़ाने के तरीके, कलम लगाने की विधि, पशुपालन के विभिन्न आयाम, पशु सुरक्षा, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन की जानकारी दी। बच्चों को किचन गार्डन में फलों एवं सब्जियों के उत्पादन हेतु वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के तरीकों के बारे में बताया गया तथा फसल सुरक्षा एवं रोपण विधि का विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने जैविक खाद के महत्व को बच्चों के साथ साझा किया तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने छात्रों को वैज्ञानिक पद्धतियों के माध्यम से कृषिगत उत्पादन को बढ़ावा देने तथा तकनीक के सहयोग कृषि कार्य में किये जाने वाले सुधार के बारे में बताया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.