Monday 16 March 2020

ये वक्त ही बताएगा मैं किसके साथ हूँ - नारायण त्रिपाठी


भोपाल ! एमपी के सत्ता संग्राम के बीच बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान सामने आया है। नारायण का कहना है अभी मैं नहीं बता सकता मैं किसके साथ हूँ, वक्त आने पर स्पष्ट हो जाएगा, इंतज़ार कीजिये। मुझे कोई भी बंधक नहीं बना सकता। मेरी मां का देहांत हो गया है। मैं अभी राजनीति के बारे में नहीं सोच रहा हूं।

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ नजर आए। इस दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने त्रिपाठी का हाथ पकड़कर कहा कि हमारे दिल जुड़े हुए हैं, वोटिंग की शर्त मत रखिये रिश्तों में।कांग्रेस विधायक के साथ विधानसभा से बाहर आने के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं यहां आता हूं तो सबसे मिलता हूं। मुझे लगेगा कि जो मेरे क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा। मैं उसके साथ ही जाऊंगा। वे मसूद के साथ बाहर आए और फिर वहां से उन्हीं के साथ कार में कमलनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास रवाना हो गए। कोरोना की वजह से विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने का उन्होंने स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.