Friday 13 March 2020

10-12 वीं को छोड़ अन्य स्कूली परीक्षाएं रद्द

रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर स्कूल-कालेजों में छुट्टी का आदेश जारी होने के बाद कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योकि निजी स्कूलों में परीक्षा चल रही थी वहीं 9वीं व 11वीं की परीक्षा भी शुरू होने वाली थी ऐसे में पूरा शैक्षणिक सत्र ही गड़बड़ा गया है। 



तब क्या शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ेगा? जो परीक्षाएं चल रही है उसका क्या होगा? इन आशंकाओं को दूर करते हुए संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जितेन्द्र शुक्ला ने स्पष्ट कहा है कि बंद का मतलब छात्रों के साथ शिक्षकों को भी नहीं जाना हैं उनकी भी छुट्टी रहेगी। वहीं 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा व उसमें जिनकी ड्यूटी लगी है उन्हे ही जाना है। जो शैक्षणिक संस्थाएं शासकीय आदेश का पालन करने में कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ नियमागत कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.