Tuesday 31 March 2020

गृहमंत्री की पहल पर ओडिशा में फंसे 20 श्रमिकों को मिली मदद


रायपुर । ओडिशा के राउरकेला में एस पी एस इंजीनियरिंग वर्क्स में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के लगभग 20 श्रमिक बंधु कार्यरत थे जो कि कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुए विषम परिस्थितों के चलते लॉकडाउन में फंस गए।

उन्होंने  गृहमंत्री निवास में जितेन्द्र साहू से फोन में बात कर मदद मांगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के संज्ञान में बात आते ही उन्होंने ओडिशा के गृह मंत्री  दिब्य शंकर मिश्र से फोन में बात कर उनके सामान्य आवश्यकतओं की चीजों (खाने-पीने, दवाइयों, मास्क इत्यादि) की व्यवस्था सुनिश्चित की। श्रमिक बन्धुओं को खाने पीने के व अन्य सुविधाएं वहां उपलब्ध कराया गया। मिश्र ने साहू को आश्वस्त किया कि हमारे श्रमिक साथियों का ओडिशा में पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.