Sunday 29 March 2020

लॉकडाउन के दौरान रायपुर में मोहल्लाबंदी, बाहरियों के प्रवेश पर रोक!

रायपुर ! लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में मोहल्लाबंदी देखने को मिल रही है. राजधानी के पुराने मोहल्ले और गलियां स्थानीय लोगों द्वारा ही सील कर दी गई हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के एहतियात के तौर पर लोगों द्वारा यह फैसला लिया गया है.

राजधानी के शक्ति नगर इलाके में भी ऐसे ही तस्वीर दिखाई दी, जहां आम लोगों ने मोहल्ले के एंट्री प्वाइंट में बांस के बैरिकेट्स लगाकर इलाके को बंद कर दिया है. ताकि केवल जरूरत के समय ही लोग इलाके से बाहर निकलें और बाहरी लोगों का प्रवेश न हो.
रायपुर के शक्ति नगर इलाके में हनुमान मंदिर के पास लगे इस बैरिकेट्स में इलाके के ही 2 लोगों को बिठा दिया गया है, जो खुद मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही गैरजरूरी कामों से बाहर निकलने वालों को रोका भी जा रहा है. जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है, तब से लोगों से अपील की जा रही है कि वे लॉक डाउन के दौरान खुद की सुरक्षा करते हुए पूरे परिवार के साथ घर पर ही रहें.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.