Wednesday 11 March 2020

सियासी उठा-पटक के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल


भोपाल । प्रदेश में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले इलाकों ग्वालियर और गुना  के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है. इसी के साथ नीमच और विदिशा के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं. इमरती देवी से विवाद के कारण हटाई गई जयति सिंह को फिर से डबरा का एसडीएम बना दिया गया है.

सरकार ने ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी और गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार का भी तबादला कर दिया है. दोनों सिंधिया की पसंद थे. चौधरी को उप सचिव मंत्रालय बनाकर भेज दिया है. इसी तरह सिंधिया के क्षेत्र गुना में कलेक्टर भास्कर लक्षकार को भी उप सचिव मंत्रालय बनाया गया है. सरकार ने एस. विश्वनाथन को गुना कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है और कौशलेंद्र विक्रम सिंह को कलेक्टर ग्वालियर बनाया गया है.
राज्य सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को बदला
जीतेंद्र सिंह राजे - कलेक्टर नीमच
एस विश्वनाथन - कलेक्टर गुना
कौशलेंद्र विक्रम सिंह - कलेक्टर ग्वालियर
अनुराग चौधरी - उप सचिव मंत्रालय
भास्कर लक्षकार - उप सचिव मंत्रालय
पंकज जैन- कलेक्टर विदिशा
अनुराग वर्मा - कलेक्टर हरदा बनाया है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.