Saturday 7 March 2020

किसानों के चेहरे पर सरकार ने फसल ऋण माफ कर लायी खुशियाँ - मंत्री सिंह

भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने अपने प्रभार के जिले आगर-मालवा के ग्राम सिंगावद, चाचाखेड़ी, रायपुरिया, तिवाड़िया, पालड़ा सहित अन्य ग्रामों में ग्रामीणों से रू-ब-रू चर्चा कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने फसल ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर खुशियाँ लाने का काम किया है। मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार ने आगर-मालवा जिले के किसानों का लगभग 400 करोड़ रुपये का फसल ऋण माफ किया है। उन्होंने कहा कि 615 करोड़ की लागत की हर घर नल-जल योजना का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इससे जिले के 480 गाँवों में नल के माध्यम से पानी मिलेगा।
सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रुपये की गई है और जल्द ही इसे 1000 रुपये किया जायेगा। सिंह ने बताया कि हर ग्राम पंचायत पर गौ-शाला का निर्माण करवाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.