Friday 27 March 2020

केरल में आज 39 नए केस


केरल ! भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है.


इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है. लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं.
केरल में एक ही दिन में बढ़े 39 केस
केरल में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं. इनमें कासरगोड जिल में 34 मामले हैं जबकि त्रिसुर और कोझिकोड में एक-एक जबकि कासरगोड में 2 मामले सामने आए है. इस तरह से राज्य में कोरोना पीड़ित 164 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में 1 लाख से ज्यादा लोगों को घर में क्वारंटीन किए गए हैं.
एक दिन की बेसिक सैलरी दान करेंगे रेलकर्मी
कोरोना वायरस से जुड़े राहत कार्यों के लिए रेल मंत्रालय के 13 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारी अपने वेतन से 1 दिन का बेसिक प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.