Friday 27 March 2020

गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी से छाबड़ा ने की गुजारिश


रायपुर । सिक्खों की सेवा भावना किसी से छिपी नहीं है आज एक ऐसे दौर से हम सब गुजर रहे हैं कि कई लोगों को भोजन व पानी जुटाने तक की मुश्किलें हो रही हैं।

सरकार अपना काम कर रही है लेकिन सामाजिक व नैतिक दायित्व हमारा भी बनता है,हम आगे बढ़कर उन लोगो को भोजन उपलब्ध करायें जो परेशान हैं। छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने प्रदेश के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से अनुरोध किया है कि कोरोना की वजह से कोई भी भूखा न सोए। इसलिए सभी अपने गुरुद्वारें से भोजन बनवाकर बांटने की व्यवस्था कराएं। रायपुर ही बल्कि पूरे प्रदेश के गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। जरूरत पड़े तो  गुरुद्वारा कमेटी, सामाजिक संगठन अपने-अपने क्षेत्र के शासन द्वारा बनाये गये कट्रोल रूम में चर्चा करें और व्यवस्था सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.