Sunday 1 March 2020

आपदा प्रशिक्षण राजभवन में सम्पन्न


भोपाल ! राजभवन में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इसमें राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुये। आपदा प्रबंधन, राहत और बचाव के उपायों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रक्षिक्षण में बताया गया कि आग लगने पर तुरंत अग्निशमन सेवा को कॉल करके सूचना दें । यह नहीं सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा।


आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें। फिर बहुत जोर से आग-आगचिल्लाकर लोगों को सचेत करें। चेतावनी कम शब्दों में ही देनी चाहिए। ताकि लोगों को घटना की गंभीरता आसानी से समझ आयें । प्रशिक्षण में बताया गया कि आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग नहीं करें, केवल सीढ़ियों का ही प्रयोग करें। धुएँ से घिरे होने पर नाक और मुँह को गीले कपड़े से ढँक लें। अगर आप धुएं से भरे कमरे में फँस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता नहीं हो, तो दरवाजे को बंद कर लें और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर नही आ सके। प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि आग आपकी अपनी ईमारत में लगी है और आप अभी फसें नहीं हैं तो पहले बाहर आएं और वहीं रूककर अग्निशमन सेवा को घटना की सूचना दें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.