Tuesday 3 March 2020

"टाइगर स्पीक" का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा किया


भोपाल : मुख्यमंत्री ने विश्व वन्य-जीव दिवस के अवसर पर कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी की बाघों को समर्पित कार्टून कला की किताब 'टाइगर स्पीक' का विमोचन किया। इस अवसर पर हरिओम तिवारी ने टाइगर स्टेट विषय पर बनाया कार्टून चित्र मुख्यमंत्री को भेंट किया।


बाघों के जीवन और उनके पर्यावरण को समर्पित कार्टून किताब में संकटग्रस्त बाघ के प्रति मानवीय  संवेदना जगाने के लिए कार्टून कला का रचनात्मक उपयोग करने की पहल की गई है। बाघ को मानव समाज के भद्र पुरूष के रूप में देखते हुए उसकी वेदना को कार्टून कला के माध्यम से अभिव्यक्त  किया गया है। कार्टूनों में बाघ हंसाता भी है और गंभीर बातें भी करता है।
मुख्यमंत्री ने कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी के टाइगर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री, मंजुल प्रकाशन के संपादक कपिल सिंह और डॉ. राखी तिवारी उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.