Thursday 26 March 2020

लॉकडाउन में सब्जी बेचने वालों ने पुलिस पर तलावार से किया हमला


बालोद ! छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस जवानों पर हमला हुआ है. लॉकडाउन के दौरान भी बाजार में इकट्ठा होकर सब्जी बेचने वालों को समझाइस देने के गए जवानों पर तलवार और डंडे से हमला किया गया. इस हमले में पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल पुलिस जवानों के नाम प्रधान आरक्षक विकास राजपूत और कमलेश रावटे बताया जा रहा है. बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में दोनों पदस्थ हैं. अर्जुन्दा नगर के दाऊ पारा चौक की घटना हुई है.

बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के दाऊ पारा चौक के पास इकट्ठा होकर सब्जी बेचने और भीड़ लगाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस जवानों ने लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी विवाद करने लगे. विवाद बढ़ने पर सब्जी व्यावसायियों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया. पुलिस जवानों को इलाज के लिए अर्जुंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों पर जल्द ही कार्रवाई की बात कही जा रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में शहरी इलाकों में धारा 144 भी लागू है. इसके बाद भी कई लोग न सिर्फ भीड़ कर रहे हैं, बल्कि नियमों का उलंघन भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके तहत ही पुलिस लोगों को रोकने के लिए सख्ती कर रही है. इसी दौरान बालोद में हिंसक घटना सामने आई है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.