रायपुर । गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय
परिसर बिलासपुर में राष्ट्रपति ने 8वें
दीक्षांत समारोह में शिरकत की और 74
उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा 75 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। सुबह 11 बजे शुरू हुये इस दीक्षांत समारोह में
9 संकायों के
श्रेष्ठ विद्यार्थियों को गोल्ड प्रदान किये गये। इससे पहले दीक्षांत समारोह
शोभायात्रा निकाली गई और विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रपति ने समूह फोटो भी खिंचाई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विश्वविद्यालय
के कुलाधिपति, कुलपति और कुलसचिव भी मौजूद रहे।
दीक्षांत समारोह में 74
विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया। जिनमें 44 छात्राएं एवं 30
छात्र शामिल रहे। इसी प्रकार 75 विद्यार्थियों
को पीएचडी की उपाधि दी गई। जिनमें 49
छात्र और 29
छात्राएं शामिल रही। दीक्षांत समारोह को राष्ट्रपति ने लगभग 13 मिनट तक संबोधित किया और संबोधन से
उपस्थित विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.