Saturday 28 March 2020

21 साल का युवक मिला रायपुर में कोरोना पॉजिटिव


रायपुर ! छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. नया मामला राजधानी रायपुर (Raipur) से सामने आया है. फिलहाल मरीज का इलाज एम्स में किया जा रहा है. मालूम हो कि गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए थे. ये मामले रायपुर, दुर्ग (Durg) और बिलासपुर (Bilaspur) के थे. इससे पहले राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले से भी एक मामला सामने आ चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी रायपुर से कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. 21 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. कुछ दिन पहले युवक यूके (United Kingdom) से लौटा है. फिर उसे होम आइसोलेशन में ही रखा गया था. लक्षण दिखने के बाद उसे अस्पताल लाया गया है. फिलहाल, मरीज का इलाज एम्स में किया जा रहा है. बता दें कि अब राजधानी रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. तो वहीं दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव से एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ का सबसे कम उम्र का कोरोना पॉजिटिव मामला रायपुर से सामने आया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तत्काल प्रभाव से एस्मा (ESMA) लगा दिया है. 10 अति आवश्यक सेवाओं पर एस्मा लगा दिया गया है. सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य और चिकित्सकीय संस्थानों पर ये आदेश लागू होगा. सरकार द्वारा जारी इस आदेश के मुताबिक अब डॉक्टर (Doctor) काम करने से इंकार नहीं कर सकेंगे. नर्स और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कर्मचारियों को भी अपना काम करना होगा. आदेश के मुताबिक अब नर्स और डॉक्टर हड़ताल (Strike) या काम बंद नहीं कर सकते.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.