Tuesday 25 February 2020

परनिंदा भी किसी बड़े वायरस से कम नहीं - मैथिलीशरण



रायपुर! आजकल चारों ओर कोरोना वायरस का खौफ बना हु्आ है। लेकिन किसी बड़े वायरस से कम नहीं हैं दूसरों की परनिंदा करना। नाक में मॉस्क लगाकर आप कोरोना के संक्रमित होने से बचने का प्रयास कर रहे है, लगाना भी चाहिए। लेकिन आज के समाज में लोगों को कान और मुंह पर मास्क लगाना ज्यादा जरुरी हो गया है ताकि निंदा व बुराई रुपी वायरस संक्रमित न कर सकें। इन दोनों पर मॉस्क लगा होगा तो न बोलेंगे- न सुनेंगे। यह जानने के लिए सत्संग में आना होगा,लेकिन लोगों के पास समय ही नहीं है। प्रेम के स्वरुप को जाने क्योंकि हम आप सब भी आज जीवन में समुद्र मंथन ही कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.