Sunday 16 February 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कलेक्टर ने समीक्षा की




गरियाबंद ! कलेक्टर श्याम धावड़े ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में उनके काम-काज की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यो पर विशेष ध्यान देवें। कलेक्टर ने पंजीकृत किसान के ऋण पुस्तिका में किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा धान बेचने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरण 28 फरवरी तक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गरियाबंद जिला की स्थिति किसान सम्मान निधि के संबंध में प्रदेश में अव्वल नंबर पर है। इसे आगे भी कायम रखते हुए पात्रता रखने वाले शत् प्रतिशत किसानों को लाभान्वित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.