Sunday 16 February 2020

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी : चौबे



रायपुर !  कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में एक निजी कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज, श्रम तथा वन आदि प्राकृतिक सम्पदाओं से भरपूर राज्य है। इसे देश के समृद्धि राज्य के रूप में पहचान देने में वे अपनी प्रशासनिक दक्षता का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक योगदान दें। चौबे ने राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। आत्मविश्वास, अनुशासन और कड़ी मेहनत से व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है। उन्होंने अवगत कराया कि खुद की मेहनत व्यक्ति की सफलता की सबसे बड़ी पूंजी होती है। व्यक्ति के जीवन में उन्नति के अनेक अवसर भरे हुए हैं। यदि जीवन में कुछ हासिल करना है तो लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने के लिए पूर्ण मनोयोग से जुट जाना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.