Monday 10 February 2020

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अब छत्तीसगढ़ का नया जिला



रायपुर !छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 10 फरवरी से अब 28 जिले होंगे. बिलासपुर (Bilaspur) से अलग कर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (Gorela-Pandra-Marwahi) को 28वां जिला बनाया गया है. इसके साथ ही इस क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की घोषणा की थी. नवगठित जिले में तीन तहसील और तीन विकासखण्ड गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही शामिल होंगे, जिनमें कुल 166 ग्राम पंचायतें, 222 गांव और 2 नगर पंचायत गौरेला और पेण्ड्रा समाहित होंगी.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 28वें जिले का कुल क्षेत्रफल 1 लाख 68 हजार 225 हेक्टेयर है. इस जिले में कुल सिंचित रकबा 6290 हेक्टेयर और कुल असिंचित रकबा 64 हजार 352 हेक्टेयर है. इस नए जिले में मरवाही विधानसभा के 200 गांव और कोटा विधानसभा के 25 गांव, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 200 गांव और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के 25 गांव समाहित हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.