Wednesday 5 February 2020

मुख्यमंत्री दिव्यांग बालक की सुरीली आवाज में राज्य गीत सुन हुए मंत्रमुग्ध



रायपुर । मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के सिंघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवासीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव की सुरीली आवाज में गाया अरपा पैरी के धार राज्य गीत सुनकर मत्रमुग्ध हो गए। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर नन्हे टिकेश्वर का वीडियो साझा करते हुए उसके उज्जवल भवष्यि की कामना की है। 
मुख्यमंत्री ने टिकेश्वर का वीडियो ट्वीट कर अति सुन्दर कहते हुए लिखा कि छात्र टिकेश्वर का वीडियो प्राप्त हुआ है,इस बच्चे ने राजगीत अरपा पैरी के धार को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग के सचिव और कबीरधाम जिले के प्रभारी सचिव प्रसन्ना आर के 05 फरवरी को जिले के दृष्टि एवं श्रवण बाधित शासकीय विद्यायल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली के छात्र टिकेश्वर ने छत्तीसगढ़ का राज्य गीत सुनाया। इस दौरान टिकेश्वर द्वारा गाया गीत रिकार्ड कर लिया गया। जन्म से दृष्टिबाधित श्री टिकेश्वर वैष्णव कवर्धा विकासखण्ड के गांव ज्ञानपुर के मूल निवासी हैं। टिकेश्वर गायन में रूचि के कारण विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.