Wednesday 5 February 2020

परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला



रायपुर ! राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर में  बच्चों में परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण तथा संवेदीकरण कार्यशाला 6 फरवरी को सुबह 10 बजे आयोजित की गई है। कार्यशाला का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा संयुक्त रूप  से किया गया है। कार्यशाला में परीक्षा के तनाव के कारण और निदान विशेषत: प्रशिक्षण संस्थानों एवं शिक्षकों के भूमिका के संदर्भ में बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञो द्वारा चर्चा की जाएगी। बच्चों में परीक्षा के तनाव को दूर करने के प्रयासों को पहुंचाने की रणनीति पर पैनल डिस्कशन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.