Sunday 16 February 2020

एक मार्च से फिर बल्ला थामे दिखाई देंगे एमएस धोनी



वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की हार के बाद उसके स्टार खिलाड़ी और सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी फिर से क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले गए उस मैच के बाद धोनी के फैन्स उन्हें फिर से मैदान पर खेलता देखने को बेताब हैं लेकिन माही न किसी इंटरनैशनल मैच और न ही घरेलू मैच में खेलते दिखाई दिए हैं। टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी फिर से नीली जर्सी में दिखेंगे या नहीं इस सवाल का जबाव अभी भी भविष्य के ही पास है। लेकिन जो निश्चत है वह यह कि धोनी एक बार फिर आईपीएल में सीएसके की कमान संभाले नजर आएंगे। आईपीएल ने रविवार को साल 2020 के सत्र के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है, जो 29 मार्च से शुरू होगा।
इस टूर्नमेंट के लिए चैन्नै सुपर किंग्स (CSK) एक मार्च से चेन्नै के चेपॉक स्टेडियम में अपना प्रैक्टिस सत्र शुरू कर देगी और धोनी भी इसमें हिस्सा लेंगे। सीएसके से जुड़े एक सूत्र ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'पूरी उम्मीद की जा रही है कि धोनी 1 मार्च को यहां पहुंच जाएंगे और अगले दो सप्ताह के लिए शुरू होने जा रहे ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सत्र के बीच में वह 4 से 5 दिन का ब्रेक लेकर अपने घर जाएंगे और आईपीएल की शुरुआत से पहले फिर वापस आकर प्रैक्टिस में भाग लेंगे।' महेंद्र सिंह धोनी चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को चौथी बार चैंपियन बनाने के लिए कमर कसेंगे। पिछली बार धोनी की टीम टूर्नमेंट के फाइनल में सिर्फ 1 रन से यह खिताब चूक गई थी और मुंबई इंडियंस (MI) चैंपिनय बनी थी। इस बार टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच वानखेडे़ में ही खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.