Friday 21 February 2020

नरवा विकास की योजना भू-जल के संरक्षण और संवर्धन में काफी मददगार - अकबर



रायपुर ! राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत नरवा विकास कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में राज्य के 137 छोटे-बड़े नालों को लगभग 160 करोड़ रूपए की लागत राशि से पुर्नजीवित करने का कार्य जारी है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि इसके तहत नालों में 56 हजार 709 विभिन्न संरचनाओं के माध्यम से दो लाख 44 हजार 690 हेक्टेयर  भूमि को उपचारित करने का लक्ष्य है। इन संरचनाओं में ब्रशवुड चेकडेम, लूज बोल्डर चेकडेम, स्टाप डेम, चेकडेम, तालाब तथा स्टाप डेम आदि कार्य का निर्माण किया जाएगा। वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि इसमें नालों के संरक्षण तथा संवर्धन और भूमि कटाव को रोकने संबंधी किए जा रहे विभिन्न कार्य भू-जल के संरक्षण और संवर्धन में काफी मददगार साबित होंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.