Saturday 1 February 2020

बजट मोदी सरकार की लंबी बातो जैसा है : राहुल गांधी



नई दिल्ली । राहुल बोले- युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा? केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के इस बजट पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बजट के नाम पर सिर्फ भाषण था. कोई सेंट्रल थीम नहीं है. अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए में बजट में कुछ नहीं था.
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. मैंने इस बजट में ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा, जिससे युवाओं को रोजगार मिले. राहुल गांधी ने कहा कि इतने लंबे बजट में सिर्फ आंकड़ों का जुमला था. बार-बार चीजें दोहराई जा रही थीं. उन्होंने कहा कि सरकार को पता है कि क्या हो रहा है? अर्थव्यवस्ता कहां जा रही है?

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.