Monday 10 February 2020

स्टील उत्पादकों ने एनजीटी के आदेश पर जताई चिंता



रायपुर ! केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रदेश के स्टील उद्योगपतियों से रूबरू हुए। कुलस्ते ने स्टील उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की। उद्योगपतियों ने एनजीटी के  आदेश पर चिंता जाहिर की है। साथ ही साथ स्टील सेक्टर को बढ़ाने के लिए वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से समर्थन के लिए केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया।
कुलस्ते चेम्बर आॅफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। उन्होंने प्रदेश के स्टील उद्योगपतियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर लंबी चर्चा की। उद्योगपतियों ने ग्रीन फील्ड स्टील के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के केन्द्र सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सभी मौजूदा स्टील इकाईयों को जीवित रखने और उन्हें बनाए रखने के लिए समन्वित अंतर मंत्रालयों की सहायता प्रदान करने की तत्काल जरूरत है। उद्योगपति ने बताया कि एनजीटी ने एक फैसले ने इकाईयों को बंद करने, कठोर दण्ड लगाने और अपराधिक मामला दर्ज करने सहित कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड के वर्गीकरण के अनुसार 69 उद्योग समूह में स्थापित लाल और नारंगी श्रेणी में आने वाले सभी उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इन उद्योगों को गंभीर रूप से प्रदूषित और प्रदूषित क्षेत्रों में माना गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.