Saturday 29 February 2020

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आवेदकों से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित



रायपुर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अतंगर्त वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए युवाओं से स्व उद्यम की स्थापना करने आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए 25 लाख रुपए एवं सेवा उद्योग के लिए 10 लाख रुपए तक के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत किये जायेंगे।
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायपुर टी.आर.वैद्य ने बताया कि आवेदक को आॅनलाईन आवेदन के साथ फोटो, मार्कशीट, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जनसंख्या प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्केन कर अपलोड करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उद्योग भवन, तृतीय तल, रिंग रोड नं.-1, तेलीबांधा, रायपुर में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। इस योजना अंतर्गत कुल आबंटित लक्ष्य का 50 प्रतिशत लक्ष्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.