Wednesday 26 February 2020

प्रशिक्षण सरल भाषा में देने से बात अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है: जितेन्द्र शुक्ला



रायपुर। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) के संचालक एवं सदस्य सचिव, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा और संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्  जितेंद्र शुक्ला ने गढ़बों डिजिटल छत्तीसगढ़मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक के अंतर्गत आज तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित ई-एजुकेटर्स से कहा कि प्रशिक्षण सरल भाषा में देने से बात अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए प्रशिक्षण ले रहे ई-एजुकेटर्स का ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। सभी के प्रयास से ‘‘गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़‘‘ कार्यक्रम को देश में अव्वल नंबर का कार्यक्रम बनाना है। ‘‘गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़‘‘ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के रिसोर्स पर्सन व ई-एजुकेटर्स  का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 26 से 28 फरवरी 2020 तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर किया गया हैं।
जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागी युवा है, नई पीढ़ी के लोग हैं ऐसे मंच पर सभी का समागम होना अच्छी बात है। खास बात है कि इस सदन में सभी लोग उच्च शिक्षित और डिजिटल साक्षर है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद हमारा ध्येय लक्षित समूह के अंतिम व्यक्ति तक डिजिटल साक्षरता पहुंचाना हैं। इसके लिए भाषा सहज और सरल होनी चाहिए। लक्षित समूह से सीधे सरल भाषा में संवाद का गुण ई-एजुकेटर्स में होना आवश्यक है। सीखने और सिखाने की  कोई उम्र एवं सीमा नहीं होती, यह सभी बन्धनों से परे होता है। भाषा के सरलता और सुगमता के साथ साथ पाठ्यक्रम भी सरल हो ताकि लक्षित समूह को समझने में आसानी हो। ध्यान रखना होगा कि ई-एजुकेटर्स लक्षित समूह को अधिक से अधिक व्यावहारिक शिक्षण उपलब्ध कराने का प्रयास करे। इसके लिए मोर एंड मोर प्रेक्टिस की नीति पर काम करना होगा। प्रशिक्षण के पश्चात् अकादमिक और तकनीकी रूप से आप कितने सक्षम हुए है, इसकी जाँच परीक्षा ऑनलाइन प्रारूप में ली जाएगी, ताकि डिजिटल साक्षरता में आप कितने सक्षम हुए पता चल सके। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को टीम वर्क की भावना से काम करना होगा। उन्होंने सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने को कहा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.