Monday 6 January 2020

नक्सलियों ने पंचायत चुनावों का किया विरोध



कांकेर ! छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पंचायत चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में नक्सलियों के संगठन का जिक्र है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह पोस्टर नक्सलियों द्वारा ही लगाए गए हैं या नहीं। गांव के लोगों की नजर इन बैनर पर पड़ी और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
बस्तर के आईजी सुंदर राज ने बताया कि चुनाव चाहे कोई भी हो मूल रूप से नक्सली लोकतंत्र का विरोध ही करते हैं। हर प्रकार के चुनाव खलल पैदा करना चाहते हैं। लेकिन, इसका असर नहीं पड़ेगा, लोग लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं। हमने अंदरूनी एरिया में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है। बैनर किसने लगाए इसकी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.