Thursday 16 January 2020

राजनांदगांव के युवा प्रतिभाओं ने सबसे अधिक 20 पदक जीते



राजनांदगांव जिले के युवा प्रतिभाओं ने राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कला-संस्कृति और पारंपरिक खेलों की विभिन्न विधाओं में पूरे प्रदेश में जिले का परचम लहराया। इन युवा प्रतिभाओं ने अपने हुनर का श्रेष्ठ प्रदर्शन करके प्रदेश में जिले का नाम रौशन किया है। महोत्सव में राजनांदगांव जिले को सबसे अधिक 20 पदक प्राप्त हुए। इनमें 8 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 8 कास्य पदक शामिल हैं। जिले के युवाओं ने 8 विधाओं में सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
    वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी ने सभी पदक विजेता युवा प्रतिभाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उवल भविष्य की कामना की है। मंत्री ने कहा है कि राजनांदगांव जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। वे अवसर मिलने पर कला, संस्कृति, खेल-कूद की गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राजनांदगांव जिले को सबसे अधिक पदक प्राप्त हुए हैं। जो इस बात को साबित करती है। कलेक्टर ने भी विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.