Thursday 2 January 2020

जल महोत्सव का मुख्यमंत्री कमल नाथ हनुवंतिया में करेंगे शुभारंभ



मुख्यमंत्री  कमल नाथ को इंदिरा सागर बांध के पास स्थित हनुवंतिया जिला खंडवा में जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री  सुरेन्द्र सिंह बघेल भी उपस्थित रहेंगे। चतुर्थ जल महोत्सव 3 फरवरी तक होगा। जल महोत्सव के सफल आयोजन की सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं।
पर्यटन सचिव फैज अहमद क़िदवई ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यटकों के लिए 104 लग्जरी टेंट सिटी का अस्थायी निर्माण किया गया है। हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोर्ट्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियाँ भी संचालित की जाएंगी। इनमें वॉटर स्पोर्ट्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बलून, पेरा मोटर्स, पेरासेलिंग, आर्चरी, आइलैण्ड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एण्ड हैण्डी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स सहित बच्चों के खेलने के लिये किड्स जोन की सुविधा उपलब्ध है। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। इससे जल महोत्सव का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व स्वत: ही रेखांकित होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.