Saturday 18 January 2020

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो पर



रायपुर । राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हर्ष और उल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय सहित रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सवेरे 9 बजे से 11 बजे तक मुख्य समारोह आयोजित होगा। मुख्य समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके करेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक गरिमामय ढ़ंग से मनाने के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
समारोह स्थल पर मंच, पंडाल, बैठक व्यवस्था, यातायात, पार्किंग आदि की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समन्वय से की जा रही है। गणतंत्र दिवस पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। परेड कार्य पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में तैयार किया जा रहा है। परेड की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। परेड में होम गार्ड, बीएसएफ, जिला पुलिस बल, एसटीएफ, एनसीसी एवं महिलाओं का दल शामिल होंगे।राजधानी के समारोह में स्कूली बच्चों का तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समारोह स्थल पर रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाएं जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.