Thursday 2 January 2020

एक्शन में CDS बिपिन रावत, एयर डिफेंस कमांड बनाने के लिए मांगा प्लान



नई दिल्ली  !  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण करते ही जनरल बिपिन रावत एक्शन मोड में आ चुके हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने एयर डिफेंस कमांड को बुस्ट करने के लिए प्लान तैयार करने को कहा है। सीडीएस यानी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को अपने शुरूआती निर्णयों में भारत के आकाशीय क्षेत्र की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए एक वायु रक्षा कमान बनाने के वास्ते 30 जून तक खाका तैयार करने के निर्देश जारी किये।
जनरल बिपिन रावत ने इस बात को भी रेखांकित किया कि उन सभी अनुपयोगी रस्मी गतिविधियों को कम किया जाएगा जिनमें अतिरिक्त श्रमशक्ति लगती है। जनरल रावत ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) की बागडोर संभाली। यह भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच समन्वय लाने की भारत की सैन्य योजना के लिए महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना गया है। पदभार संभालने के बाद सीडीएस ने एकीकृत रक्षा स्टाफ के महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक की और अनेक प्रकोष्ठों के प्रमुखों को तीनों सेनाओं के बीच समयबद्ध तरीके से तालमेल और सामंजस्य बढ़ाने के लिये सिफारिशें देने को कहा।
सीडीएस के रूप में जनरल रावत सभी तीनों सेनाओं के संदर्भ में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार होंगे। वह नये गठित सैन्य मामलों के विभाग का कामकाज देखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.