Tuesday 31 December 2019

लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों रेलवे ने यात्री किराये में की बढ़ोतरी



नई दिल्ली ! महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है। एसी से जनरल क्लास तक का सफर महंगा हो गया है। प्रति किलोमीटर 01 से 04 पैसे तक की वृद्धि की गई है। इससे यात्रियों को पहले की तुलना में अब ज्यादा किराया चुकाना होगा, जिसका लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर अधिक असर होगा। किराये की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी, 2020 से लागू हो जाएंगी।
साधारण ट्रेनों के नॉन एसी सेकंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जबकि फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े किराये की बात करें तो सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अधिक देने होंगे। स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में भी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। एसी क्लास की बात करें तो एसी चेयर कार के किराये में 04 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 04 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 04 पैसे और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी 04 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.