Monday 30 December 2019

नए साल में सरगुजा में नरम पड़ सकता है मौसम का मिजाज



सरगुजा ! छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके की फेहरिस्त मे शुमार सरगुजा (Sarguja) वासियों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर है. नए साल के जश्न में सरगुजा की ठंड (Cold) की दखल थोड़ी नरम पड़ने वाली है. पिछले सप्ताह छाए बादल और बारिश के बाद आसमान खुलते ही सरगुजा मे हाड़ कपाने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था, लेकिन एक बार फिर बादलों की वजह से मौसम का मिजाज नरम पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
सरगुजा (Sarguja) संभाग मे बीते 27 दिसंबर से लगातार ठंड के तेवर तेज होते जा रहे थे और 28 दिसंबर को जिले का अधिकतम पारा 16 डिग्री तो न्यूनतम पारा साढे तीन डिग्री के आस पास पहुंच गया था. जिसके बाद 28 और 29 की दमरियानी रात तो अम्बिकापुर (Ambikapur) समेत शहरी इलाकों का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आस पास पहुंच गया था तो ग्रामीण इलाको मे 2 डिग्री सेल्सियस और जिले के हिल स्टेशन मैनपाट मे परा लुढ़क कर आधा डिग्री पर पहुंच गया था. जिससे मैनपाट औऱ संभाग के अन्य पठारी इलाकों में सुबह होने के पहले तक हरी वादियां बर्फ की चादर से सफेद हो गई थी.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.