Friday 13 December 2019

शेयर बाजार ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की जीत पर झूमा




अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर उम्मीद और ब्रिटेन के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन की जीत के बीच शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 428 अंक की छलांग लगा गया। वैश्विक बाजारों में जोरदार बढ़त से यहां भी धारणा को बल मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 41,055.80 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद 428 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,009.71 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.90 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,086.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक 4.21 प्रतिशत चढ़ गया। वेदांता में 3.75 प्रतिशत, एसबीआई में 3.39 प्रतिशत, मारुति में 3.20 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 3.07 प्रतिशत और येस बैंक में 2.87 प्रतिशत का लाभ रहा।
वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल का शेयर 1.98 प्रतिशत टूट गया। कोटक बैंक में 1.38 प्रतिशत, बजाज आटो में 0.88 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.31 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.05 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.03 प्रतिशत का नुकसान रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.