Saturday 21 December 2019

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मध्यप्रदेश को मिले चार राष्ट्रीय पुरस्कार



केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित समारोह में एम.पी.आर.आर.डी.ए. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाकांत उमराव को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किये। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने चार राष्ट्रीय अवॉर्ड प्रदान किये हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव ने बताया कि प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कराये गये कार्यो की उत्तम गुणवत्ता के लिए देश में प्रथम, सड़क मार्गो के संधारण कार्य के लिये प्रथम अधिकतम लंबाई की सड़कों के निर्माण के लिए तृतीय और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए तृतीय पुरस्कार मिला है।
पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सचिव ग्रामीण विकास अमरजीत सिन्हा, अपर सचिव अलका उपाध्याय तथा एम.पी.आर.आर.डी.ए. के प्रमुख अभियंता पी.के. निगम उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.