Sunday 17 November 2019

भोपाल को सीईओ दीपक सिंह की मेहनत से मिला बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड



भोपाल ! भोपाल की स्मार्ट सिटी को देश के बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड मिला है। नगरीय विकास मंत्री जयवर्द्धन सिंह और भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ दीपक सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए ये अवार्ड ग्रहण किए। भोपाल की स्मार्ट सिटी को बेस्ट पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप इनिशिएटिव केटेगरी में स्मार्ट पोल तथा स्ट्रीट लाइट्स और बेस्ट स्टार्टअप इनीशिएटिव बाय ए स्मार्ट सिटी केटेगरी में भोपाल लिविंग लैब्स के लिए भी अवार्ड मिला है। भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में 20 हजार ट्रेडिशनल लाइट्स को स्मार्ट लाइट के रूप में तब्दील किया है। इन सभी लाइट्स को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया है। स्टार्टअप के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा देश का पहला इनक्यूबेशन सेंटर भोपाल में बनाया गया है। इस सेंटर में 50 स्टार्टअप के बैठने की क्षमता है। इनको स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं से फैसिलिटेट किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.