Wednesday 6 November 2019

पर्वतारोही याशी जैन को मुख्यमंत्री ने एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि मंजूर की


रायपुर! मुख्यमंत्री ने निवास पर आयोजित जनचौपाल-भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पर्वतारोही सुश्री याशी जैन को प्रोत्साहन स्वरूप स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपए की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री ने उनके आगामी पर्वतारोहण अभियानों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी सुश्री याशी जैन एक प्रशिक्षित पर्वतारोही हैं। वे छत्तीसगढ़ की एक मात्र पर्वतारोही है, जिन्होंने यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्ब्रस को फतह किया है। सुश्री जैन इसके साथ ही माउण्ट जोगिन-3 (20,120 फीट), एवरेस्ट बेस कैम्प (17,600 फीट) और काला पत्थर (18,510 फीट) भी फतह कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.