Saturday 2 November 2019

भारतीय महिला और पुरुष हाॅकी टीम ने जीतकर तोक्यो ओलिंपिक के लिए किया क्वॉलिफाइ



आज यानी दो नवंबर का दिन भारतीय हॉकी के लिए बेहद खास रहा। पहले महिला टीम ने तोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वॉलिफाइ किया। उसके बाद पुरुष टीम ने भी यह गौरव हासिल कर लिया है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है। हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर के दूसरे मुकाबले में यूएसए के खिलाफ हारने के बाद भी उसने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है।  उसने एग्रीगेट के आधार पर यूएसए को 6-5 से दी शिकस्त दी। भरतीय महिला टीम ने पहले मैच में यूएसए की टीम को 5-1 के बड़े अंतर से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले मे उसे यूएसए के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके वह यूएसए के 5 गोल के मुकाबले 6 गोल के साथ ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने में सफल रही।पुरुष टीम ने रूस को दूसरे लेग में 7-1 (टोटल 11-3) से हराते हुए ओलिंपिक का टिकट कटाया। भारत की जीत के हीरो रहे आकाशदीप सिंह (23वें और 29वें मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह (48वें और 59वें मिनट) ने 2-2 दागे, जबकि ललित उपाध्याय (17 वें मिनट), निलकांता शर्मा (47वें मिनट) और और अमित रोहिदास के नाम एक-एक गोल रहा। भारत ने शुक्रवार को पहले लेग में रूस को 4-2 से हराया था। ये दोनों ही मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.