Thursday 31 October 2019

छत्तीसगढ़ के आरपी मण्डल नए मुख्य सचिव होंगे



छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) आरपी मण्डल (RP Mandal) होंगे. मुख्य सचिव के तौर पर आरपी मण्डल के नाम का आदेश जारी कर दिया गया है. वर्तमान मुख्य सचिव सुनील कुजूर (Sunil Kujur) के रिटायर होने के बाद वे पद ग्रहण करेंगे. गुरुवार को सुनील कुजूर रिटायर हो रहे हैं. इनके पद छोड़ने से पहले ही आरपी मण्डल आधिकारिक तौर पर मुख्य सचिव (Chief Secretary) के तौर पर पदभार ग्रहण कर लेंगे.
राजेंद्र प्रसाद (RP) मण्डल के नाम की नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) के तौर पर सरकार ने मुहर पहले ही लगा दी गई थी. इसके बाद आज आदेश जारी किया गया. 1987 बैच के आईएएस (IAS) आरपी मण्डल को मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. मुख्य सचिव सुनील कुजूर आज रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद अब इलैक्ट्रिकल इंजीन्यरिंग पढ़ाई के बाद आईएएस बने आरपी मण्डल को नया मुख्य सचिव बनाया गया है.
भूपेश सरकार ने 1 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बैठक में विभिन्न मामलों में निर्णय लिए जाने हैं. इसी बैठक में नए मुख्य सचिव के तौर पर आरपी मण्डल शामिल होंगे. आज ही आरपी मण्डल के नाम का आदेश मुख्य सचिव के तौर पर किया गया है. इनके अलावा चितरंजन कुमार खेतान को अध्यक्ष राजस्व मंडल, अजय सिंह को उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मनोज कुमार पिंगुआ को प्रमुख सचिव वन, डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को एपीसी और प्रमुख सचिव कृषि, ग्राम उद्योग एवं आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, डॉ. कमलप्रित सिंह को सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार, भुवनेश यादव को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और एमडी राज्य मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन बनाया गया है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.