Friday 25 October 2019

छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करें - मुख्यमंत्री



मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ जन-सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने प्लेटफार्म नम्बर चार का चौड़ीकरण करने और चारफाटक गेट की समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने पातालकोट एक्सप्रेस को अमृतसर तक चलाये जाने की कार्य-योजना बनाने और ट्रेन के मेन्टेनेंस के लिये 2 से ढाई घंटे तक का समय छिन्दवाड़ा स्टेशन में समायोजित करने के निर्देश दिये।
कमल नाथ ने स्टेशन मास्टर से कहा कि जनसुविधा और स्वच्छता के लिये छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करें। रेलवे व्यापारी मण्डल ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को लड्डू और मिठाई से तौलकर अपनी आत्मीयता का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने सभी को दीपावली की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, रेलवे के सीनियर डीईएम तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.