Monday 14 October 2019

जननी एम्बुलेंस (रिप्लेसमेंट) सेवा का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ



मुख्यमंत्री 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे लाल परेड ग्राउण्ड पर संजीवनी-108 जननी एम्बुलेंस (रिप्लेसमेंट) सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर 40 नई एम्बुलेंस वाहनों को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अंतर्गत संजीवनी-108 जननी एम्बुलेंस सेवा का संचालन फोन नम्बर-108 कॉल-सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। एकीकृत आपातकालीन सेवा का संचालन वर्ष 2017 से निरंतर 24×7 किया जा रहा है। इस सेवा में टोल-फ्री नम्बर-108 पर लैण्डलाइन फोन अथवा मोबाइल फोन से यह सेवा प्राप्त किये जाने की सुविधा है। इस प्रणाली में एम्बुलेंस वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगे हैं।
नागरिकों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के 52 जिलों में 737 जननी एम्बुलेंस वाहनों का संचालन किया जा रहा है। इस सेवा में उन वाहनों को बदला जा रहा है, जिन्होंने ढाई लाख किलोमीटर अथवा 5 वर्ष से अधिक की अवधि पूरी कर ली है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.