Thursday, 24 October 2019

राज्यपाल को अखिल गोंड समाज ने वार्षिक सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित



राज्यपाल से राजभवन में कटघोरा के विधायक पुरूषोत्तम कंवर के नेतृत्व में अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से 07 दिसंबर 2019 को अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा द्वारा कोरबा जिले के ग्राम रंजना में आयोजित किये जा रहे महासभा के वार्षिक सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने पांचवी अनुसूची क्षेत्र की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा के सभापति सेवक राम मरावी, उप सभापति विश्राम सिंह मरावी, सचिव रामनारायण टेकाम, संरक्षक गेहसिंह उइके, कोषाध्यक्ष बुधवार सिंह पावले, महामंत्री मोहन सिंह राज, जयसिंह राज, मण्डल अध्यक्ष नकुल नेताम, कृषि मरावी,  अरूण टेकाम और देवकुमार वरकड़े उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.