Friday 11 October 2019

Bhopal नगर निगम बंटवारे पर भाजपा-कांग्रेस में तकरार तेज



दो भागों में भोपाल नगर निगम( Bhopal Municipal Corporation) बांटने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर भाजपा-कांग्रेस में तकरार तेज हो गई है। भाजपा इस प्रस्ताव के विरोध में खुलकर सामने आ गई है और सड़कों पर उतरने की तैयारी हो गई है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अलग-अलग बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों और अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद इस फैसले का बड़े स्तर पर विरोध करने का मन बना लिया है। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी। इस दौरान भोपाल बंद, हस्ताक्षर अभियान, मशाल जुलूस और व्यापारी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
भाजपा नेता जिलों से लेकर पंचायतों तक हस्ताक्षऱ अभियान चलाएंगे और इसे राज्यपाल के पास भेजेंगे। इसके साथ ही भाजपा नेता भोपाल नगर निगम( Bhopal Municipal Corporation) को दो हिस्सों में बांटने वाले प्रारूप पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.