Wednesday 30 October 2019

छठ पर्व की शुरुआत, इन बातों का खास ध्यान रखें



छठ पर्व की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो रही है. यह पर्व चार दिन मनाया जाता है. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन क्रमश: अस्त होते और उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं. पहले दिन नहाय-खाय पर किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
नहाय-खाय में क्या करें?
- सुबह स्नान कर नई साड़ी या अन्य वस्त्र पहनें. 
- महिलाएं माथे पर सिंदूर लगाकर साफ सफाई करें. 
- छठ के प्रसाद और पकवान के लिए मिट्टी लेपकर चूल्हा बनाएं या गैस चूल्हे को साफ करें.
- कठिन व्रत की शुरुआत में आज आखिरी बार नमक खाएं. 
- चावल भात बनेगा और सेंधा नमक से कद्दू यानी लौकी की सब्जी बनेगी.
- घर के सभी लोग यही भोजन करेंगे.
- छठ का मुख्य प्रसाद ठेकुआ बनाया जाएगा.
- छठ पूजा का सामान जैसे टोकरी, लोटा, फल, मिठाई, नरियल, गन्ना, सब्जी इकठ्ठा करें.
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त-
पूजा का दिन- 2 नवंबर, शनिवार
पूजा के दिन सूर्योदय का शुभ मुहूर्त- 06:33
छठ पूजा के दिन सूर्यास्त का शुभ मुहूर्त- 17:35
षष्ठी तिथि आरंभ- 00:51 (2 नवंबर 2019)
षष्ठी तिथि समाप्त- 01:31 (3 नवंबर 2019)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.