Thursday 19 September 2019

राज्यपाल से तेलंगाना के आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात



राज्यपाल से यहां राजभवन में तेलंगाना से आए आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष जी. आर. राणा के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने  उइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमण्डल ने 20 अक्टूबर को तेलंगाना राज्य के वारांगल जिले के हनमकोंडा में आयोजित होने वाले विशाल आदिवासी महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 
    राज्यपाल उइके ने प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के पद पर रहने के दौरान उनसे मिलने तेलंगाना राज्य के बहुत से आदिवासी आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया गया। इस अवसर पर तेलंगाना से आए  सुलोचना उइके,  श्रीवेंकट लक्ष्मी,  शिडाम जंगू, पोशम सुधीर और छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव एच.के. सिंह उइके, निज सचिव जयसिंह राज और सावित्री कुमरे उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.