राज्यपाल ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ सुरम्य पहाड़ियों, बहुमूल्य वनीय क्षेत्रों, जलप्रपातों एवं जैवविविधता का खजाना है। पर्यटन स्थल हमारी जीवंत सभ्यता, संस्कृति एवं परिवेश से गहराई से जुड़े होते हैं और हमारे जीवन में उत्साह, उमंग एवं ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ देश के एक अच्छे पर्यटन केन्द्र के रूप में उभर रहा है। आइए इसे उत्कृष्ट पर्यटन केन्द्र बनाने में सहभागी बनें।