Monday 16 September 2019

निर्वाचन आयोग की सचिव ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव जे.किण्डो ने 15 सितम्बर को जशपुर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होनंे कहा कि राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। अब राजनीतिक दलों द्वारा निर्वाचन अभिकर्ताओं की नियुक्ति की जा सकेगी। इससे दलों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सकेगा। उन्होंने इसकी जानकारी राजनीतिक दलों को देने की बात कही। नगरीय एवं पंचायतों में वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने के भी निर्देश उन्होंने दिए। 
बैठक में सचिव किण्डो ने ं अधिकारियो ंको मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने नाम जोड़ने और विलोपन करने की प्रक्रिया में नियमों का पूरी तरह से पालन करने तथा मतदाता सूची का वाचन कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में  कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव में जिले में रिकार्ड मतदान हुआ था। स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता के लिए लगातार जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि जाबो कार्यक्रम के तहत् भी मतदाता जागरूकता के लिए जिले में कार्यक्रम आयोजित जा रहे है। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत् जिले में परिवर्धन के लिए 980, संशोधन के लिए 292 तथा निर्सन के लिए 319 आवेदन प्राप्त हुए है। बैठक में उप सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचक आयोग एस.आर.बांधे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.