जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजनांतर्गत मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत पड़वनिया व हर्राटोला में स्वीकृत आदर्श गौठान एवं चारागाह निर्माण के प्रति जागरूकता,लाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एवं शासकीय कर्मचारियों द्वारा अभिनव पहल करते हुए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनसहभागिता से गौठान में सफाई, पोल फेंसिंग हेतु गढ्ढे खोदाई कार्य सामूहिक श्रमदान से किया गया।
            इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की सहभागिता बढ़े इस उद्देश्य से आम जन को जोड़ने हेतु श्रम से सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास जनपद पंचायत गौरेला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला, जनपद पंचायत गौरेला सीईओ, जनपद सदस्य सरपंच संघ अध्यक्ष, सरपंच ठेंगाडांड़, पकरिया, पड़वनिया, हर्राटोला एवं मरवाही और गौरेला के गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, रोजगार सहायक, आवास मित्र आदि ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरेला ने बताया कि यह सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम जनपद के 6 आदर्श गौठानों में भी किया जाएगा।