स्थानीय पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर में आज दोपहर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से केबिनेट मंत्री श्री लखमा ने उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ की बधाई देते कहा कि नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी योजना लाकर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने नई क्रांति पैदा कर दी है। नदी-नाले आदि के वर्षा जल को संचित करने, गोठान तैयार कर मवेशियों का ठौर सुनिश्चित करने, जैविक खाद को बढ़ावा देकर किसानों को श्रेष्ठ तरीके से खेती किसानी करने पर शासन जोर दे रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐसी ही अनेक सौगातों का लाभ हर वर्ग को मिलेगा। इसके अलावा पूर्व विधायक द्वय श्री मेहता एवं साहू ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में शासन की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। इसके पहले जानकारी देते हुए बताया गया कि किसानों की कर्जमाफी योजना के तहत जिले के 52 हजार 303 किसानों का एक अरब 60 करोड़ 86 लाख रूपए का ऋण माफ किया गया। अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल, एसपी श्री बालाजी राव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विजय दयाराम के सहित काफी संख्या में कृषकगण व नागरिक उपस्थित थे।